बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से मिना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बैठक में आज सभी को ओआरएस के बारे में बताया गया कि अपने हाथ हो अच्छी तरह से धो कर एक साफ़ बर्तन में एक लीटर पानी में एक पैकेट ओआरएस का घोल तैयार करें और जब परिवार के किसी व्यक्ति को दस्त व उलटी होता है तो उसे थोड़ा-थोड़ा करके ओआरएस का घोल पिलाते रहें। इससे काफी फ़ायदा होता है।