बिहार राज्य के नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड से प्रेमचंद भारती जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पशुओं को बरसाती बिमारी से बचाने के लिए जिले में 15 से 30 जून तक टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।इस टीकाकरण से पशुओं को कई बिमारियों से सुरक्षित रखा जायेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बरसात के दिनों में पशुओं को गलघोंटू और ब्लॉक क्वाटर नामक बीमारी अपने चपेट में ले लेते है । इसलिए विभाग द्वारा निःशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया है । इस अभियान के तहत जिले भर में 3 लाख 75 हजार पशुओं को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
