बिहार राज्य के नालन्दा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि आज इन्होनें समूह की बैठक में स्वच्छता सम्बंधित व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा किया,जिसमे इन्होनें कहा कि सभी अपने पुराने ख्यालात को त्याग करें और नए ख्यालात को अपनाये। खुले में शौच कोई ना जाये। साथ ही कहानी के माध्यम से इन्होनें शौचालय निर्माण के बारे में भी बताये।