बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड नगर नौसा ग्राम बरसडीहा से कुन्ती देवी ने ब्जीविका मोबाइल वाणी के माधयम से बताया कि वे सीएम के पद पर काम करतीं हैं और समूह की बैठक में पौष्टिक आहार की जानकारी दे रही है कि गर्भवती महिला ,धात्री महिला एवं किशोरियों को दस खाद्य समूह में से कम से कम पांच खाद्य समूह जरूर खाना चाहिए,क्योकि ये खाद्य समूह शारीरिक विकास करने में सक्षम है और किसी भी बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है