बिहार राज्य के नालंदा जिला से मीना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि सभी दीदी अपने घर में ओआरएस का दो पैकेट ज़रूर रखें। जब घर के किसी भी सदस्य को उल्टी व दस्त हो जाये तो अपने हाथ को साबुन से धोकर एक साफ़ बर्तन में एक लीटर पानी में एक पैकेट ओआरएस का घोल बनाये और उसे हर थोड़े-थोड़े देर में उस घोल को पिलायें।24 घंटे के बाद अगर घोल बच जाये तो,उसे फेंक दें। यह शरीर में पानी की कमी को पूर्ति करता है।