बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से मीना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से सुषमा दीदी से बातचीत कर रही है जिसमे दीदी का कहना है कि यह बच्चे को छः माह के बाद ऊपरी आहार देते है। उनके आहार में रोज़ाना सात खाद्य समूह में से चार खाद्य समूह शामिल करते है । 9-12 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में तीन बार आधी-आधी कटोरी खिलाना चाहिए और 12-24 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी में भर-भर के दिन में 3 बार खाना खिलाना चाहिए। बच्चो को खाना एकदम मसला हुआ खिलाना चाहिए।