बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से मिना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चो के पूर्ण विकास के लिए उन्हें पूरक आहार देना ज़रूर है। क्योंकि सिर्फ माँ का दूध से उनका पेट नहीं भरता है। पूरक आहार नहीं देने पर बच्चे कुपोषण के शिकार हो सकते है और वे बीमार पड़ सकते है । इसलिए छः माह के बच्चे को खाने में एक पाव की कटोरी से आधी-आधी कटोरी दिन में दो बार खाना खिलाना चाहिए।9-12 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में तीन बार आधी-आधी कटोरी खिलाना चाहिए।और 12-24 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी में भर-भर के दिन में 3 बार खाना खिलाना चाहिए। उनके आहार में सात खाद्य समूह से चार खाद्य समूह ज़रूर शामिल करना चाहिए।