बिहार राज्य के पंचायत पचौरा रामचंद गावँ से मेहताब जी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से इंदुमती दीदी से बातचीत कर रहे है,जिसमे इंदुमती दीदी ने बताया कि उनके ससुर का वृद्धा पेंशन एक साल से नहीं मिल रहा था इसलिए इंदुमती दीदी ने जीविका मोबाइल वाणी पर अपनी यह बात रिकॉर्ड करवाई और बात रिकॉर्ड करने के एक सप्ताह के अंदर ही उनके ससुर का वृद्धा पेंशन का राशि खाते में आ गया।