बिहार राज्य के नालंदा जिला से सुनीता सिन्हा जी ने जीविका मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया है , जो आधारित हैं दहेज़ प्रथा पर। इस गीत के माध्यम से उन्होंने यह दर्शाने की कोशिश की है कि कैसे जिन घर में बेटियां होती हैं उनके माता-पिता दहेज़ को लेकर चिंतित होती हैं।