बिहार राज्य के नालंदा जिला से अनीता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रसालपुर गांव में तुलसी भिओ की बैठक हुई जिसमें स्तनपान के बारे में जानकारी दी गयी।उन्होंने बताया कि 6 महीने तक के बच्चों को सिर्फ माँ का दूध पिलाना चाहिए , उसके बाद उसे माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए। जैसे आधा -आधा कटोरी खिचड़ी दो बार और 12 महीने तक के बच्चों को तीन बार।उन्होंने यह भी बताया कि माँ को पौस्टिक आहार खाना चाहिए जैसे दाल,चावल,दूध,हरी पत्तेदार सब्जी और मांशाहारी में अंडा, मांस आदि।