बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्होने समूह में दीदियों को ओआरएस घोल तैयार करने की जानकारी दी। इनका कहना है कि जिन घरो में छोटे बच्चे है,वे अपने घर में ओ.आर.एस का दो पैकेट जरूर रखें। यदि उन्हें उलटी,दस्त होते है,तो तुरंत उन्हें ओ.आर.एस का घोल पिलाये। इसे बनाने का विधि है एक लीटर पानी में एक पैकेट ओ.आर.एस का पाउडर मिलाकर घोल तैयार करें और इसे सिर्फ 24 घंटे तक ही बच्चो को पीलाने की कोशिश करें । यदि 24 घंटे के अंदर पूरा घोल बच्चा नहीं पी पाता है,तो उसे फेंक दें,क्योंकि 24 घंटे के बाद उस घोल में कोई गुण नहीं बचता है।