नालंदा जिले के हिल्सा प्रखंड से मीना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जीविका समूह शुरू करने का सरकार की पहल सराहनीय है। क्यूंकि इसमें जुड़ने से सभी महिलाओं को पूर्ण अधिकार मिला है। जीविका के माध्यम से महिलायें अपनी बातों को सरकार तक पहुँचा सकती है। जीविका के पहला से महिलाओ में स्वच्छता जागरूकता मिल रही है महिलाए अब साफ़-सफाई में ज्यादा ध्यान रखती है, साथ ही स्कूलों में बच्चो की पढ़ाई होती है, या नहीं होती है, इसका भी ध्यान देने लगी है, जिससे कारण आज शिक्षक भी स्कूल में नियमित उपस्थित रह रहे है।