नालंदा जिले के हिल्सा प्रखंड अंतर्गत जूनियर ग्राम से, मीना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी इनकी घर की स्थिति बहुत दयनीय थी। जीवन गुजर-बसर करने के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में बहुत मुश्किलें आ रही थी। लेकिन जब से जीविका आयी है तब से समूह से जुड़कर अपना घर परिवार चला रही हैं। समूह से जुड़ने के बाद सबसे पहले ये समूह की सदस्य बनी और समूह से लोन लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाती गयी। आज वे समूह की सी.एम दीदी है और आज उनका जीवन खुशहाल है, अपने बच्चो को वे अच्छी शिक्षा दे पा रहे है। समूह से लोन लेकर बच्चो को पढ़ाई करा रही है, साथ ही लोन लेकर सिलाई की मशीन और शिंगार की दुकान खोलकर अपना जीवन-यापन कर रही है। जीविका से जुड़ने पर बहुत लाभ मिला है।