बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले इनके घर पर शौचालय नहीं था,इनके घर वाले साफ़ मना कर दिए शौचालय बनाने के लिए,पर इन्होने हार नहीं माना, इन्होने परिवार वालों के खिलाफ जाकर समूह से ऋण लेकर घर पर शौचालय का निर्माण किया। आज पुरे घर वाले शौचालय का उपयोग भी कर रहे है। इसके साथ-साथ इन्होनें सभी दीदियों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।