बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिल्सा प्रखंड अंतर्गत जूनियर गांव से, इंद्रा देवी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि 6-7 माह के बच्चो को माँ के दूध के साथ साथ पूरक आहार होता है। 6 माह के बाद बच्चे को पुरक आहार अवश्य देना चाहिए,आहार में कम से कम चार समूह के खाद्य पदार्थो को ज़रूर शामिल ज़रूर करना चाहिए,जैसे :- अनाज में कंद,मक्का बाजरा,दाल का कोई भी प्रकार,मछली,अंडा,हरी पत्तीदार सब्ज़ियां आदि सभी चीज़ें शामिल कर सकते है।