बिहार के जिला नालंदा हिलसा प्रखंड जूनियार गावँ से मीणा देवी जी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जूनियार गावँ में शौचालय निर्माण के लिए रैली निकाली गई। रैली में प्रखंड के पदाधिकारी ,जीविका के सहयोगी ,गावँ के सीएम सहित महिलाओं ने जोर शोर से भाग लिया।रैली के माध्यम से लोगो को शौचालय बनवाने और इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया।