बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर 13 समूह के साथ कार्य कर रही है। गर्भवती माता व धात्री माताओं के बारे में इनका कहना है कि सामान्य महिलाओं के मुकाबले गर्भवती व धात्री माताओं को अधिक खाना चाहिए। और वे अपने खान-पान में दाल,चावल,हरे पत्तेदार सब्ज़ियां, हरा व पीला रंग का फल,दूध,अंडे,मांस-मछली अवश्य लें। इससे आने वाले बच्चे की मानसिक स्थिति तेज़ होगी और वे स्वस्थ भी रहेंगे। जो महिलाएं अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देती है,उनके परिवार वालों का फ़र्ज़ बनता है कि उनके खान-पान पर ध्यान दें। जिनका आर्थिक स्थिति कमज़ोर है,वे सरकारी अस्पताल में जाकर आयरन की गोली लाये और नियमित रूप सेवन करें और तरह-तरह के सब्ज़ी और खून के लिए गुड़ भी खाये।