नालंदा जिले के हिल्सा प्रखंड अंतर्गत जूनियर ग्राम से, इंद्रा देवी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ये समुह की सी.एम. दीदी है, और तैरह समूह पर कार्यरत है। आज वे नुनियाबिघा गांव में यमुना जीविका एवं राघनी जीविका स्वयं सहायता समुह की बैठक करवा रही है। इस बैठक में वे बच्चो के पूरक आहार के बारे में जानकारी दे रही है, साथ ही सात से चौबीस माह के बच्चों के लिए पूरक आहार बनाने की तैयारी में लगे हुए है। बच्चों को पूरक आहार कब और कैसे खिलाना चाहिए। ये सभी बातें बताते हुए खिचड़ी बनाने की तैयारी कर रही है। जिसमे दाल,चावल,हरे पत्तेदार सब्जी, आदि सामग्री डालकर खिचड़ी बना रही है।