बिहार के हिलसा प्रखंड जूनियार गावँ से मीना देवी जी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से जीविका समूह की बैठक में पूरक आहार देने की प्रक्रिया बारे में बताया कि बच्चों को छह महीने तक माँ का दूध देना ही चाहिए और महीने के बाद बच्चे को पूरक आहार देना चाहिए जिसमे मसूर दाल ,राजमा मूंगफली अरहर दाल ,मुंग ,सेम बादाम आदि की खिचड़ी बना कर देनी चाहिए ,दूध में रोटी गाला कर देना चाहिए जिससे बच्चे को खाने में आसानी हो।