बिहार के जूनियर पंचायत से इंदिरा जी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से 0-24 माह के बच्चे के पूरक आहार की जानकारी दी कि 0-24 माह के बच्चे को माँ सिर्फ अपना ही स्तनपान करना चाहिए जिससे कि बच्चे के मानसिक स्तिथि तेज़ हो और स्वास्थ्य अच्छा रहे।7-8 माह तक के बच्चे को ऊपरी आहार अवश्य देना चाहिए। आहार के अंतर्गत चावल, दाल ,आलू ,हरे पत्तेदार सब्ज़ियां ,अंडे मांस -मछली ,दूध से बने पदार्थ देने चाहिए।