बिहार नालंदा जिला,हिलसा प्रखंड जूनियर गावँ से मीणा देवी जी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे चांदनी जीविका समूह की सीएम हैं और बैठक में उन्होंने महिलाओं को शौचालय के बारे में बताया कि अपने अपने घरों में शौचालय अवश्य बनाये क्योंकि सरकार इस विषय पर विशेष ध्यान दे रही है।लगभग सभी दीदियों ने शौचालय का निर्माण करवा लिया है लेकिन जिन्होंने नहीं करवाया है वे भी शौचालय का निर्माण करवाने में जुटी हुई हैं।मीणा देवी जी ने बताया कि कुछ महिलाये मिल कर गावँ में निगरानी रख रही हैं कि कोई भी शौच के लिए बाहर ना जाये क्योंकि बाहर शौच करने से गंदगी फैलती है और इससे लोग बीमार भी हो सकते हैं । उन्होंने धात्री महिलाओं के बारे में बताया कि गर्भवती महिलाओं को अपने खान -पान पर ध्यान रखना चाहिए।