बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से धात्री माताओ को जानकारी दे रही है कि जिनके भी 0 से 6 माह तक के बच्चे है,वे सिर्फ और सिर्फ अपना ही स्तनपान कराये,इसके अलावे और कुछ भी न दें।इससे बच्चा का मानसिक स्थिति तेज़ होगा और वे स्वस्थ भी रहेंगे।इससे उनका विकास भी तेज़ी से शुरू होगी । सात माह से नौ माह तक के बच्चे को माँ के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार ज़रूर दें।बच्चे को आहार में मसला हुआ मुलायम खिचड़ी दें,जिसमे दाल,चावल,हरी सब्ज़ियां,एक चम्मच दही डालकर उसे पकाकर एक पाव के कटोरी में आधा-आधा कटोरी दिन में दो बार खिलाये,9 से 11 माह तक के बच्चे को पाव के कटोरी में दिन में दो बार खिलाये और 12 माह से 24 माह तक के बच्चे को पाव के कटोरी में भर-भर कर दिन में तीन बार खिलाये। इससे बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा।