बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आज की बैठक में इन्होने गर्भवती महिला एवं धात्री माता को खान-पान के विषय में प्रोत्साहित की।धात्री माताएं अपने बच्चे को सिर्फ स्तनपान ही करवाए,इसके अलावा कुछ भी न दें और गर्भवती महिला को बताई कि इस दौरान खान-पान पर विशेष ध्यान दें,इससे अपनी सेहत भी सही रहेगी और बच्चा भी तंदुरुस्त पैदा होगा।इसके अलावे हमारे आस-पास ऐसे कई चीज़ें है,जिसके बारे में हमें पता नहीं है और जो आसानी से प्राप्त हो सकता है। जैसे :-भुआ का साग,नोनी साग आदि। इसके सेवन से बच्चे और माँ दोनों स्वस्थ रहेंगे।