बिहार के नालंदा जिला हिलसा प्रखंड ,जूनियर से मीणा देवी जी ने जीविका मोबाइल वाणी पर बच्चों के सम्पूरक आहार के विषय में बताया कि बच्चे को छः महीने तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलाना चाहिए और आठ माह के बच्चे को माँ के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए।मीणा देवी जी ने ऊपरी आहार की जानकारियाँ संछिप्त रूप से दीदियों को बताई।