बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है महिलाओ को काम के साथ-साथ खान-पान के लिए वक्त ज़रूर निकालना चाहिए। इससे उन्हें आगे बहुत फ़ायदा होगा,उनका बच्चा का स्वस्थ ठीक रहेगा और मानसिक स्थिति भी ठीक रहेगी।खाने में हरे पत्तेदार सब्ज़ी खाना चाहिए।जैसे कद्दू का पत्ता,कोहड़ा का पत्ता ,लाल साग आदि।