बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अगर किसी को कपकपी ठण्ड के साथ बुखार आये,तो उसे मलेरिया माना जाता है। मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके लिए हमें डॉक्टर के पास जाकर तुरंत इलाज करवाना जरुरी है। मलेरिया से बचने के लिए हमें मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए और साथ ही मॉर्टिन,गुड नाईट,ऑल आउट आदि का भी इस्तेमाल करना चाहिए। गंदगी से मच्छर पनपता है,जिसके कारण लोग मलेरिया से ग्रसित हो जाते है। इसलिए हमे अपने घर व घर के आस-पास सफाई-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।