बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है और ये सी.एम के पद पर 13 समूह में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि 0-2 वर्ष के बच्चों को माँ के दूध के साथ पूरक आहार देना चाहिए।8-9 माह के बच्चों को एक पाव की कटोरी से दो बार आधा-आधा कटोरी और 11 माह के बच्चे को एक पाव की कटोरी से तीन बार आधा-आधा कटोरी और 12 माह से 24 माह के बच्चे को एक पाव की कटोरी से तीन बार पूरा कटोरी आहार खिलाना चाहिए।पूरक आहार से बहुत सरे फैयदे है जिससे बच्चा स्वास्थ्य रहे और माँ का दूध भी जरूर देना चाहिए।