बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड जूनियार गावँ से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है और ये सी.एम के पद पर 13 समूह में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि 0-6 महीने के बच्चे को स्तनपान कराने से बच्चा मानसिक स्तिथि से तेज़ होता है साथ ही उसका विकास भी तेज़ होता है,जल्दी बीमार नहीं होते और यदि बीमार होते भी हैं तो अनेक प्रकार की बिमारियों से लड़ने की उनको क्षमता होती है,जिससे वे जल्दी ठीक हो जाते हैं।