बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर कार्यरत है। इनका कहना है कि महिलाये अपने 0 से 5 महीने के बच्चे को स्तनपान ही करवाए। 8 महीने के ऊपर बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार भी दें,क्योंकि 6 माह तक माँ के दूध में 100 प्रतिशत पौष्टिक आहार होता है और 6 महीने के बाद वही पौष्टिक आहार 50 प्रतिशत हो जाता है, इसलिए बच्चे को 8 माह से 11 माह तक मसला हुआ दाल,चावल,सब्ज़ी एक पाव के कटोरी में आधा-आधा कटोरी कम से कम दिन में दो बार अवश्य खिलाये और 24 माह के बच्चे को तीन बार दें। इसके अलावे अगर बच्चे नहीं खा रहे है,तो उसे डॉक्टर से ज़रूर दिखवाए।