बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के कैला गांव से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आज वे पूजा जीविका स्वयं सहायता समूह में बैठक करवा रहीं हैं। जहाँ बैठक में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी कि छोटे बच्चे को यदि दस्त हो तो ओआरएस पाउडर को एक लीटर पानी में घोल तैयार करना चाहिए और उस घोल को एक घंटे के अंदर बच्चे को पिलाना चाहिए ,यदि घोल बच जाये तो उसे महिला को ही पी जाना चाहिए या फिर फेक देना चाहिए क्योकि एक घंटे के अंतराल के बाद ये घोल काम नहीं करता है। गर्भवती महिला का प्रसव यदि घर में ही हो गए जाये तो पहले से ह साफ़ सफ़ाई ,एवं जरूरत के चीज़ों का इंतजाम कर के रखना चाहिए। साथ ही किसी जानकारी या अनुभवी आशा दीदी ,एनएम नर्स से ही सलाह लेनी चाहिए। बच्चे को जन्म देने के एक घंटे बाद ही बच्चे को माँ का दूध पिलाना चाहिए