बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर 13 समूह में कार्यरत है। इनका कहना है कि बच्चे को सिर्फ स्तनपान करवाने से काफी फ़ायदा होता है। इससे बच्चे का मानसिक स्थिति तेज़ होता है और साथ ही वे शारीरिक रूप से जल्दी विकास करते है और वे स्वस्थ भी रहते है। बीमारी उनसे कोसो दूर होती है, क्योंकि स्तनपान करवाने से उनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक हो जाती है।