बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंद्रा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे तैरह समूह देखती है और समूह की सी.एम दीदी है। इन दीदी का कहना है कि पहले महिला स्वास्थ्य के बारे में इन्हे ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन जब से जीविका मोबाइल वाणी सुन रहे है तब से लेकर आज-तक बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला है साथ ही इसका फायदा भी मिल रहा है। मोबाइल वाणी पर जो कार्यक्रम चलाये जा रहे है उन कार्यक्रमों को सुनकर सभी बातों का प्रयोग कर रहे है। और घर में जो भी छोटे बच्चे हो या धात्री महिला हो या गर्भवती महिला इन सभी माहिलाओ पर ध्यान देते है। समूह की बैठक में जाकर गर्भवती या धात्री महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति समझाते है। और मोबाइल वाणी पर बताये गए कार्यक्रमो को सुनकर उसका उपयोग करने के बारे में भी बताते है। साथ ही गर्भवती या धात्री महिलाये अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे ताकि महिला और पेट में पल रहा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हो।