बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर 13 समूह के साथ कार्य कर रही है। समूह की एक दीदी अपनी बेटी की शादी कम उम्र में तय की है,तो आज की बैठक में इंदिरा जी ने उस दीदी को समझाई कि बाल विवाह नहीं करनी चाहिए,ये एक पाप है। अभी वो दीदी मान गयी है और बताई कि कम उम्र में अपनी बेटी की शादी नहीं करेगी।