प्रखंड हिलसा, जिला नालंदा से मीणा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से स्तनपान के सम्बन्ध में कहती हैं कि नवजात शिशुओं को माँ का गाढ़ा पीला दूध जरूर पिलाना चाहिए। अगर नवजात बच्चे को माँ का गाढ़ा पीला दूध नहीं पिलाया जाये तो बच्चे कई तरह के बीमारी से ग्रसित हो सकते है। माँ का गाढ़ा पीला दूध में रोगरोधी क्षमता होती है। साथ ही जन्म के बाद बच्चे को माँ के छाती में लेटा देना चाहिए। इससे बच्चे को माँ का शरीर से गर्मीं मिलता है जो बच्चे के लिए लाभदायक होता है।