बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये अपने समूह की दीदियों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देती है, खास करके गर्भवती महिलाओ को उनके बच्चो के पोषण के बारे में बताती है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माँ का दूध अवश्य पिलाये,जिससे बच्चे का मानसिक स्थिति तेज़ हो और बच्चा स्वास्थ्य रहे। 6 महीने के बाद बच्चे को माँ के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार भी अवश्य दें,जैसे मुलायम खाना अंडा दाल,मसला हुआ चावल आदि।