इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि वे सरस्वती जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं साथ ही सीएम के पद में 13 समूह में कार्यरत हैं।समूह में उन्होंने सभी दीदियों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया,इसलिए सभी दीदी शौचालय बना रहीं हैं।साथ ही साथ वे बतातीं हैं कि वे इंटरनेट का भी काम करतीं हैं और सभी दीदियों को भी इंटरनेट के लाभ और महत्व की जानकारी देतीं हैं