बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये समूह में सी.एम के पद कार्यरत है और इन्होने अपने समूह की दीदियों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दिया है कि जितने भी गर्भवती महिला है,वे अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखे। जो शाकाहारी है वे कम से कम दूध का बना हुआ चीज़े दिन में दो बार खाये, हरे पत्तेदार सब्ज़ी खाये और जो मांसाहारी है,वे मांस-मछली अंडा आदि खाये। नवजात बच्चे को माँ का दूध जरूर पिलाये,इससे बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे। साथ ही सभी दीदियों को शौचालय बनवाने के भी प्रेरित किये है।