बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंद्रा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि ये अधिम जीविका ग्राम संगठन में सीएम के पद पर 13 समूह कार्यरत हैं। दर्पण जीविका महिला संकुल संध की सीएम हैं। ये सभी दीदी से अनुरोध करती हैं कि डायरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अपने बच्चे को भी साफ रखें। यदि घर में किसी को भी डायरिया हो जाती है तो उन्हें ORG का घोल देना चाहिए,खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, गर्भवती महिला का प्रसव सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहिए,बच्चे को माँ का पीला गाढ़ा दूध ही पिलाना चाहिए जिससे बच्चे का विकास अच्छे से हो सके। घर में सभी को छः महीने पर कीड़े का दवा जरूर खाना चाहिए।जिससे डायरिया होने का खतरा कम रहे