बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अभी ये 13 समूह के साथ कार्यरत है।आज की बैठक में इन्होने सभी दीदियों को शौचालय के बारे में,जीवन बिमा के बारे में तथा स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी दी। जिन घरों में गर्भवती महिलाये है,उन्हें गर्भावस्था के दौरान देखभाल के बारे में भी बताया। साथ ही उन्हें बचत और खान-पान पर ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित भी की,ताकि बच्चा स्वस्थ पैदा हो सके। प्रसव के बाद ये ध्यान देना जरुरी है कि माँ का पहला गाढ़ा दूध बच्चा को जरूर पिलाया जाये , जिससे बच्चे का विकास हो सके और उसका मानसिक स्थिति भी सही हो सके।