हरनौत प्रखंड से संतोष कुमार जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे सुनीता जी से साक्षात्कार किया, जिसमे सुनीता जी ने बताया कि मलेरिया होने का मुख्य कारण है, गंदगी।खुले नालियो से गंदे पानी का बहाव होता है जिसमे एनोफिलिस नामक मादा मच्छर उस गंदे पानी में बैठकर अंडा देती है और उससे कई मच्छर पनपता है, जो लोगो को काटता है और इसी से मलेरिया फैलती है और अगर ये मच्छर गर्भवती महिला को काटेगा तो उन्हें मलेरिया पकड़ लेगा साथ ही साथ उनके पेट में पल रहे बच्चे को भी पकड़ लेगा । उन्होंने बताया कि इसके बचाव के लिए आस-पास के वातावरण को साफ़ रखना चाहिए । बुखार आने पर अनदेखा नही करना चहिये बल्कि उप स्वास्थ्य केंद्र जा कर खून जाँच करवाकर इसका निःशुल्क चिकित्सा करवाये।