बिहार से एक 43 वर्षीय श्रोता पूछते हैं कि जब वे अपनी पत्नी से सम्बन्ध बनाते है ,तो काफी देर बाद वे झड़ते है और उसके बाद उनकी पत्नी झड़ती है ,तो क्या यह किसी तरह की बीमारी है ? साथ ही स्वप्न में उनका लिंग खड़ा हो जाता है लेकिन उन्हें स्वप्न दोष नही होता है ,तो क्या यह बीमारी है ?