आर्यन कश्यप ,बिलाशपुर छत्तीशगढ़ से मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनको गुप्तांग और अंडकोष के बिच छाला पड़ जाने से जलन की प्रॉब्लम है।वे इससे निजात पाने की उपाय मांग रहे है ,क्योंकि इससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे यह भी बताते है की उनको कही अनकही बातें कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। इस सीरियल से बहुत लाभ मिलता है। वे इस सीरियल से बहुत सारे लोगो को जोड़ते है। वे यह भी पूछ रहे है की इस समस्या से निजात पाने के लिए क्या वे डॉक्टरी सलाह ले या फिर कोई घरेलु उपाय है जिससे वे ठीक हो सकेंगे?