पंजाब राज्य से श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहती है कि कभी कभी माहवारी का दिन 22 या 20 दिन का हो जाता है तो इससे कोई परेशानी वाली बात नहीं है ना .साथ ही इस समय में इन्हे शारीरिक कमजोरी महसूस होती है और इन्हे कुछ खाने का मन नहीं करता ,अगर खाने का मन भी होता है तो कुछ खट्टा या तीखा खाने का मन करता है। तो कृपया कर इन्हे जानकारी दिया जाय ?