महाराष्ट्र राज्य से जीवन कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बता रहे है कि ये शादी शुदा है और इनकी गैर्लफ्रेंड भी शादीशुदा है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते है .कुछ दिन पूर्व लड़की के पिता को इस बात की जानकारी हुई और उसने लड़के को मना कर दिया अपने खेत पर काम करने से। लड़की बोलती है जान दे दूंगी। इस स्थिति में क्या करे जानकारी दिया जाय।