छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिला के महिन्गढ़ से सरोज गुप्ता कही अनकही कार्यकर्म के द्वारा ये जानना चाहतीं है, कि मोबाइल रिचार्ज खत्म हो जाता है तो बातें कैसे करे इस लॉक डाउन के समय अगर किसी के पास पैसे नहीं है,और को वेवस्था भी नहीं तो रिचार्ज कैसे करायें इसलिए ऐसा होना चाहिए कि लोग 10 या 20 रूपए के रिचार्ज करा सके अब तो रिचार्ज भी बहुत महंगे हो गए है।सरोज गुप्ता चाहती हैं की ऑउटगोइंग ख़त्म हो भी जाये तो कम से काम इनकमिंग की सुविधा बनी रहे इस लॉक डाउन के समय जो मजदूरी करते हैं वो खाने की सोचे या रिचार्ज करायें इसलिए उनकी इस आवाज़ को सरकार तक पहुंचाई जायें