राजस्थान के निमवाड़ा से गोपाल रावत कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि वशीकरण क्या है। क्या सिर्फ महिलाओ और पुरषो का वशीकरण होता है या सिर्फ महिलाओ का होता है ? साथ ही दूसरा सवाल पूछ रहे है कि चेहरे पर काफी मुहांसे आते है ,मन में बहुत बेचैनी रहती है ,तो लोग बोलते है कि जवानी आ रही है और इसकी वजह लिंग है क्या लिंग के कारण ऐसा हो रहा है