महाराष्ट्र के यवतमाल से आशीष कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि कही अनकही कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है जानकारी सुनकर बहुत हिम्मत आती है ,जितनी तारीफ़ करे कम है साथ ही ये जानना चाहते है कि उन्हें रोज सबेरे बहुत तेज उत्तेजना होती है और पेशाब के साथ वीर्य बाहर आने लगता है क्या इससे कोई परेशानी हो सकती है ? एक और सवाल है कि क्या हस्थमैथुन रोज करना चाहिए या पंद्रह दिन में एक बार।