महाराष्ट्रा राज्य से आशीष शर्मा "कही अनकही बातें" कार्यक्रम के माध्यम से वह यह पूछते है कि जब वह बाथरूम के लिए जाते है, तो उनके लिंग से वीर्य गिरने लगता है। साथ ही वह यह भी कहते है उन्हें नाईट फॉल की भी परेशानी होती है, तो उन्हें इस समस्या से कैसे समाधान किया जाए।