बाड़मेर से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इनकी पत्नी के पीरियड के समय जब खुल कर खून आता है तो,स्वास्थ्य ठीक रहता है परन्तु जब कम खून आता है तो पेट में दर्द के साथ अन्य स्वास्थ्य समस्याएं होती है। ऐसा कोई उपाय या दवा बताइये ,जिससे खुल कर महावारी में खून आये।