महाराष्ट्र से गंगा ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इनकी उम्र 44 साल है और इनको महावारी आना बंद हो गया है। इन्हें कोई संतान नहीं हैलेकिन परन्तु संतान चाहती हैं। इनका प्रश्न है कि क्या 44 साल में महावारी बंद हो सकता है ?रेसी कोई दवा है ,जिसे खाने के बाद इनकी महावारी शुरू हो जाएगी ? अगर है तो बताइये।